FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

उप विकास आयुक्त ने दो कला जत्था को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

  उप विकास आयुक्त ने दो कला जत्था को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना नशामुक्ति दिवस 26 नवम्बर 2021 के वातावरण निर्माण एवं जन जागरूकता हेतु दो कल...

 

उप विकास आयुक्त ने दो कला जत्था को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

नशामुक्ति दिवस 26 नवम्बर 2021 के वातावरण निर्माण एवं जन जागरूकता हेतु दो कला जत्था टीम को उप विकास आयुक्त, मधुबनी विशाल राज,एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी नसीम अहमद के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी अश्विनी कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, साक्षरता नवीन कुमार ठाकुर, डीपीओ एस.एस.एम, चन्दन कुमार प्रभाकर, डीपीओ एमडीएम, मो॰ नजीबुल्लाह, उमेश कुमार,राजेश रंजन, शिवनारायण मिश्र एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।कालीदास कला जत्था टीम के प्रभारी रंजना मिश्रा के नतृत्व में टीम रहिका, कलुआही एवं खजौली प्रखण्ड तथा विद्यापती कला जत्था टीम के प्रभारी बिरजू मिश्रा के नेतृत्व में टीम पंडौल, राजनगर एवं बाबूबरही प्रखण्ड में कला जत्था सांस्कृति कार्यक्रम का प्रदर्शन कर आम नागरिकों में नशा मुक्ति/शराब बंदी के फायदे तथा गीत/संगीत/नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशाबंदी कानून की जानकारी प्रदान कर जनजागरूकता कार्यक्रम चलायेगी। आगामी 26 नवम्बर 2021 तक यह कला जत्था कार्यक्रम जिले के सभी प्रखण्डों में गीत/नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगातार जनजागरूकता अभियान चलायेगी। निर्धारित सभी स्थलों पर कार्यक्रम करने के पश्चात् रेलवे स्टेशन परिसर, मधुबनी में संध्या 06 बजे नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close