NTPC चट्टी बरियातू परियोजना द्वारा पगार विद्यालय में सोलर लैम्प का वितरण। Keredari Hazaribagh NTPC चट्टी बरियातू परियोजना ने पागर विद्यालय ...
NTPC चट्टी बरियातू परियोजना द्वारा पगार विद्यालय में सोलर लैम्प का वितरण।
Keredari Hazaribagh
NTPC चट्टी बरियातू परियोजना ने पागर विद्यालय में सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का विशाल अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम CD - CSR पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व नवीन गुप्ता, HOP, CBCMP ने किया। इस पहल के तहत कुल 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल एवं सोलर पावर्ड लैम्प प्रदान किए गए। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों की अध्ययन सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह वितरण अभियान स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100




No comments