FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NTPC चट्टी बरियातू द्वारा पगार विद्यालय में सोलर लैम्प का वितरण।

NTPC चट्टी बरियातू परियोजना द्वारा पगार विद्यालय में सोलर लैम्प का वितरण। Keredari Hazaribagh  NTPC चट्टी बरियातू परियोजना ने पागर विद्यालय ...

NTPC चट्टी बरियातू परियोजना द्वारा पगार विद्यालय में सोलर लैम्प का वितरण।


Keredari Hazaribagh 


NTPC चट्टी बरियातू परियोजना ने पागर विद्यालय में सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का विशाल अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम CD - CSR पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व नवीन गुप्ता, HOP, CBCMP ने किया। इस पहल के तहत कुल 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल एवं सोलर पावर्ड लैम्प प्रदान किए गए। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों की अध्ययन सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह वितरण अभियान स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवाचारपूर्ण ऊर्जा समाधानों के उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि सोलर पावर जैसी हरित ऊर्जा न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखती है, बल्कि ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए पढ़ाई को भी अधिक सुगम बनाती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, सीडी-सीएसआर टीम तथा सभी सहयोगी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close