रामपुर थाना कैमरी रामपुर को अपने पङोसी एहसान अली पुत्र चाँद से पैसो के लेन देन को लेकर News
आज 28.08.2025 थाना कैमरी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त नजाकत शाह उर्फ छोटे पुत्र फक्कङ शाह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कोटरा थाना कैमरी रामपुर को अपने पङोसी एहसान अली पुत्र चाँद से पैसो के लेन देन को लेकर आमदा फौजदारी होने पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में हिरासत पुलिस में लिया गया । बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय एसडीएम मिलक महोदय के समक्ष तहसील मिलक भेजा जा रहा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments