FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

झारखंड: चतरा में विएलई शैलेन्द्र कुमार के आत्महत्या के बाद,उनके न्याय के लिए विभिन्न कार्यालयों में दिया जा रहा ज्ञापनNews

सरायकेला खरसवां,झारखंड  झारखंड: चतरा में विएलई शैलेन्द्र कुमार के आत्महत्या के बाद,उनके न्याय के लिए विभिन्न कार्यालयों में दिया जा रहा ज्ञ...


सरायकेला खरसवां,झारखंड 

झारखंड: चतरा में विएलई शैलेन्द्र कुमार के आत्महत्या के बाद,उनके न्याय के लिए विभिन्न कार्यालयों में दिया जा रहा ज्ञापन
 
सरायकेला: झारखंड के सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुकडु प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला को प्रखंड के सभी पंचायत के लिए नामित वीएलई ने एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से वीएलए ने अपनी समस्याओं को रखते हुए लिखा कि हमारे द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं मुफ्त एवं सरकारी दर से दिया जाता है,परन्तु हमे सरकार द्वारा बहुत ही कम प्रोत्साहन राशि 2475रु के रूप में दिया जाता है जो आज के समय में बहुत ही कम है।
वहीं वीएलई गिरिधारी महतो ने बताया कि पिछले दिनों चतरा के एक वीएलई शैलेन्द्र कुमार ने पंचायत सचिवालय में ही आत्म हत्या कर लिया है। मृतक ने सुसाइट नोट में लिखा कि आर्थिक तंगी एवं सीएससी के कार्य का अधिक दबाव से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है, उन्होंने आगे कहा कि मृत्यक शैलेन्द्र कुमार को उचित न्याय दिलाने के लिए झारखण्ड के विभिन्न कार्यालयों जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है,उसी को लेकर आज हमारे प्रखंड के सभी पंचायत नामित वि एल ई के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।ताकि शैलेन्द्र कुमार को न्याय मिल सके तथा पंचायत में नामित प्रज्ञा केंद्र (सी एस सी)संचालकों को उचित मानदेय की मांग को लेकर 24 से 26 जुलाई तक कुकड़ु प्रखंड के पंचायत के नामित विएलई हड़ताल का एलान किया है।आगे इस तरह की और किसी के द्वारा कोई गलत कदम नहीं उठाए इसके लिए सभी वि एल ई का समुचित व्यवस्था किया जाए।

संवाददाता

         *बानेश्वर महतो*

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close