FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा थाने के अंतर्गत जनमानस से पीड़ित ने अपील News

 प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा थाने के अंतर्गत जनमानस से पीड़ित ने अपील किया है, फाउंडेशन परिवार से आह्वाहन करता है आज 10 दिन से हमारे दरवाजे...


 प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा थाने के अंतर्गत जनमानस से पीड़ित ने अपील किया है, फाउंडेशन परिवार से आह्वाहन करता है आज 10 दिन से हमारे दरवाजे पर पानी भरा हुआ है और प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई भी सार्थक पहल नहीं की गई है पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता नहीं प्रदान की गई है हमने प्रशासन का क्षेत्राधिकार और उप जिला अधिकारी का दरवाजा खटखटाया अभी सिर्फ हमें आश्वासन मिला है तो अब पानी सर से ऊपर जा रहा है हम विवश हैं कि अपनी बात न सुनी जाने के पर यह कदम उठाने के लिए इस समय विषम परिस्थितियों से घिरा हुआ है और आप लोगों से निवेदन है कि हमारा सहयोग करें अगर सोमवार तक प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता नहीं प्रदान की गई पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो मंगलवार को प्रयास फाउंडेशन अपनी महिला टीम और कांग्रेस के साथियों के साथ ब्लॉक का घिराव करने के लिए विवश है जिसका जिसका समुचित नेतृत्व हमारे प्रयास फाउंडेशन के उपाध्यक्ष महोदय करेंगे और साथ में क्षेत्र वासियों से निवेदन है कि आप लोग अधिक से अधिक मात्रा में दिन मंगलवार सुबह 11:00 बजे ब्लॉक परिसर में उपस्थित हो और पीड़ित परिवार के साथ न्याय करे।
 पं. सतीश द्विवेदी
ग्राम सभा निरौधा 
ब्लॉक कौंधियारा 
तहसील करछना 
जिला यमुनापार प्रयागराज

 संवाददाता 

          विजय कुमार मिश्रा

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close