* प्रयागराज करछना SDM के द्वारा १७ वर्ष पूर्व से लेकर अनेकों आवेदन तालाबों से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी हुआ आदेश का अब तक नहीं हुआ पालन ...
*प्रयागराज करछना SDM के द्वारा १७ वर्ष पूर्व से लेकर अनेकों आवेदन तालाबों से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी हुआ आदेश का अब तक नहीं हुआ पालन नहीं हटाया अतिक्रमण जिम्मेदार आखिर कौन???*
प्रयागराज के करछना तहसील अपने कार्यों को लेकर सदैव सुर्खियों में बनी रहती है जो मामला प्रकाश में आया है sdm को इस आसय के साथ जारी हुआ कि शासकीय तालाबों से अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित किया जावे जिसमे विषयनन्तर्गत लेख माननीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1174/2022 आदेश प्राप्त निर्देशों के पालन में सरकारी तालाबों में अनाधिकृत रूप से कब्ज़ा किये जाने वाले अतिक्रम को बेदखल किए जाने हेतु कलेक्टर प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया था कि ऐसे सभी पात्र अतिक्रम को उनके अमृत सरोवर बसावट की कार्रवाई शीध्र सुनिश्चित की जाये का आदेश जारी किया है किन्तु करछना क्षेत्र के सूदूरवर्ती क्षेत्रों में तालाबों के अतिक्रमण तो है ही वहीं स्थानीय तहसील मुख्यालय के तालाबो का बेनीपुर *तालाब सोढीया तालाब* अन्य गांव के तालाबों पर अतिक्रमण अभी तक बना हुआ है जिनपर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय से जारी आदेश का कहीं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इसका क्या कारण रहा माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन भी करछना तहसील में तालाबों पर हुई अतिक्रमण को लेकर हवा हवाई ही सावित हो रहा है आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है करछना तहसील के अंतर्गत में अतिक्रमण मुक्त तालाबों से अतिक्रमण हटेगा भी या इसी तरह से आदेशो की खुलेआम धज्जियां उड़ती रहेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है वही कुछ लोगों न ,181 में भी तालाबों के अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज कराई है आगे क्या कार्यवाही होगी भी या इसी तरह अतिक्रमण को लेकर वाहवाही लूटी जाएगी यह तो जांच का विषय है जिसकी जांच आवश्यक है जिसका खुलासा तो जांचोंपरान्त ही सम्भव है आपकी खबर हमारी नजर हमारे संवाददाता की स्पेशल रिपोर्ट
संवाददाता
विजय कुमार मिश्रा
No comments