FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज: जारी लगातार एक हफ्ते में पाँच चोरी की बड़ी वारदातNews

 * प्रयागराज यमुनानगर के जारी चौकी इंचार्ज का ध्यान कहां है??? सूत्रों की माने तो दरोगा अवैध वसूली के नाम पर आमजनमानस का करता है चलान।* प्रय...


 *प्रयागराज यमुनानगर के जारी चौकी इंचार्ज का ध्यान कहां है??? सूत्रों की माने तो दरोगा अवैध वसूली के नाम पर आमजनमानस का करता है चलान।*

प्रयागराज: जारी लगातार एक हफ्ते में पाँच चोरी की बड़ी वारदात
दो महीने में लगभग दर्जन भर चोरी की वारदात जारी चौकी अंतर्गत होने के बावजूद चौकी इंचार्ज के कार्य प्रणाली पर कोई बदलाव नहीं
चंद्रप्रकाश अग्रहरि जारी बाजार के यहाँ लगभग 25 लाख  प्यारे लाल के यहाँ लगभग 5 लाख
बीती रात तालुका सेमरी में अखिलेश गुप्ता के यहाँ 3 से 4 लाख उसी रात प्रदीप गुप्ता के यहाँ भी लगभग इतने की ही चोरी की बात बताई गई
अब अहम सवाल ये उठ रहा है कि जारी में इतनी ताबड़तोड़ चोरियों के बावजूद जारी चौकी इंचार्ज और उनके मातहत सिपाही आखिर किस जरूरी काम मे रात भर लगे रहते है सूत्रों की माने तो प्राइवेट लड़को द्वारा जारी चौकी में वसूली आम बात है सारा स्टाफ अपने जरूरी कामो को छोड़कर धन अर्जन में लगा रहता है जिसकी वजह से चोरों को पूरी छूट है कि वी कहि भी कैसे भी घटना को अंजाम दे पा रहे
लोगो ने यहाँ तक बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के बाद चौकी इंचार्ज द्वारा ये भी कहा जाता है कि प्रार्थना पत्र देने की जरूरत नही है अब सवाल ये है कि जारी चौकी के तेजतर्रार एसीपी संज्ञान में लेकर कार्यवाही करे।

 संवाददाता 

        विजय कुमार मिश्रा

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close