* डॉक्टरों की लापरवाही ने ली थी युवती की जान* *- वैश्य एकता परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एमलसी को सौंपा* *मैनपुरी।* कन्नौज के छिबराम...
*डॉक्टरों की लापरवाही ने ली थी युवती की जान*
*- वैश्य एकता परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एमलसी को सौंपा*
*मैनपुरी।* कन्नौज के छिबरामऊ स्थित एक निजी अस्पताल में रुचि गुप्ता नामक युवती की इलाज के दौरान हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को भाजपा कार्यालय पर एमएलसी विजय शिवहरे को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि राजेश गुप्ता की पुत्री रुचि को मामूली बुखार होने पर 18 मई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने पीड़ित परिवार पर हुए लाठीचार्ज की भी कड़ी निंदा की। ज्ञापन में मांग की गई है कि लाठीचार्ज के दोषी सीओ और एसएचओ को तत्काल निलंबित किया जाए। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा तथा एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेशचंद्र बंसल बीनू, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव केके गुप्ता और जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता पप्पू सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
No comments