* थाना मण्डी पुलिस द्वारा गौवध जैसे गम्भीर अपराध में अपने विपक्षियों (सनव्वर मुर्दारी ठेकेदार) आदि को फंसाने के लिये झूठे साक्ष्य गढने के म...
*थाना मण्डी पुलिस द्वारा गौवध जैसे गम्भीर अपराध में अपने विपक्षियों (सनव्वर मुर्दारी ठेकेदार) आदि को फंसाने के लिये झूठे साक्ष्य गढने के मुकदमें में वांछित अभियुक्त मुर्शीद गिरफ्तार*
*सहारनपुर*
*आपको बताते चले कि अरशद पुत्र इस्लाम निवासी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर की लिखित तहरीर पर* *अभियुक्तगण 1- मुर्शीद पुत्र इश्त्याक, 2-खुर्शीद पुत्र इश्त्याक व 3-इन्तजार पुत्र इश्त्याक निवासीगण मौहल्ला नदीम कालोनी निकट हिना मस्जिद थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर हाल पता मौहल्ला दरबारा* *शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात द्वारा वादी व अन्य को गौवध जैसे गम्भीर अपराध में फंसाने के लिये झूठा साक्ष्य गढने की सूचना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली मण्डी पर मुकदमा दर्ज कराया था*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना मण्डी पुलिस टीम के अतिरिक्त निरीक्षक मुमताज़ खान ने द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त मुर्शीद पुत्र इश्त्याक को न्यू मौहल्ला दरबारा शेखपुरा कदीम से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त पर गौवध अधिनियम गैंगस्टर, व गुंडा एक्ट सहित लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है इससे ऐसा प्रतीत होता है शायद इन लोगों ने पहले भी किसी पर नाजायज मुकदमा लगवाया हो इससे इनकार नही किया जा सकता*
*पूछताछ करने पर अभियुक्त मुर्शीद ने बताया कि मैने अपने मोबाइल से अरशद के मोबाइल न० 037746806 पर कॉल की थी लेकिन उस नम्बर पर बात नहीं हो रही थी अरशद ने अपने दोस्त आमिर के मो0न0 3791901803 से मुझे मिसकाल की तब मैने अपने मोबाईल से अरशद के दोस्त आमिर के मो0न0 8791901803 बर जो बात की वह मुझे भी मालूम है कि मैने एक गाय का बछड़ा अरशद से मुझे दिलाने के लिए कहा था उसके लिए मैंने 10 हजार रूपये भी अरशद को देने के लिए कहे थे और मेरा मकशद था कि मैं भी मरे हुए जानवरों की (मुर्दारी जानवरों) खाल उतारने का काम करता हूँ और कमेला कालोनी निवासी सनव्वर भी यही काम( मुर्दारी जानवरो) चमड़ा उतारने काम का करता है। ओर मैं गाय का बछड़ा काटकर सनव्वर के गोदाम में डाल देता तो सनव्वर 10 साल को अंदर जाता तथा चौकी निर्यान निगम के प्रभारी उप निरीक्षक अश्वनी कुमार जिसने मेरे दामाद को चोरी की मोटर साईकिल मिलने पर जेल भेजा था वह भी सस्पेंड हो जाता और उसकी वर्दी उतर जाती। इस तरह से मेरे एक तीर से दो निशाने पूरे हो जाते। जब अरशद ने ये ऑडियो रिकार्डिंग चौकी इंचार्ज निर्यात निगम प्रभारी उप निरीक्षक अश्वनी कुमार को सुना दी तो मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं अपने दोनो भाईयों को लेकर अरशद के घर उससे बात करने गया था वहां पर हम लोगों का वाद-विवाद हुआ था गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक मुमताज़ खान हैड कांस्टेबल विपिन राठी,दीपक नागर शामिल रहे*
संवाददाता
ताबिश फैजन
No comments