FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

रामपुर लिखित तहरीर के आधार पर बाबत अभियुक्त वलियत पुत्र नामालूम निवासी ग्राम नरायन नंगला थाना कैमरी जिला रामपुर द्वाराNews

 रामपुर आवेदिका /वादिनी साजिया पुत्री शौकीन शाह निवासी ग्राम नरायन नंगला थाना केमरी जनपद रामपुर उम्र 28 वर्ष मो0न0 7339167640 की लिखित तहरीर...


 रामपुर आवेदिका /वादिनी साजिया पुत्री शौकीन शाह निवासी ग्राम नरायन नंगला थाना केमरी जनपद रामपुर उम्र 28 वर्ष मो0न0 7339167640 की लिखित तहरीर के आधार पर बाबत अभियुक्त वलियत पुत्र नामालूम निवासी ग्राम नरायन नंगला थाना कैमरी जिला रामपुर द्वारा दिनाक 06.04.2025 को वादिनी के साथ घर में घुसकर गाली गलौच करते हुए जबरदस्ती करने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 59/25 धारा 333/352/64/351(3) बीएनएस पंजीकृत विवेचना थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान के द्वारा सम्पादित की जा रही है 
     श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिलक महोदय के पर्यवेक्षण में एंव मुझ थानाध्यक्ष नेतृत्व में केमरी पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त वलियत उर्फ वली अहमद पुत्र बहुल्ली निवासी ग्राम नरायन नगला थाना केमरी रामपुर को मुडिया कला टैम्पो स्टैण्ड के पास से दिनाक 29.04.25 को समय 21.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त को बाद विधिक कार्यवाही मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
वलियत उर्फ वली अहमद पुत्र बहुल्ली निवासी ग्राम नरायन नगला थाना केमरी रामपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :-
व0उ0नि0 श्री रामचन्द्र सिह
हे0का0 189 कुलवीर सिह  
हे0का0 242 तेजवीर सिह 
का0 628 टिंकू कुमार
 (हिमांशु चौहान)
    थानाध्यक्ष
थाना-केमरी, रामपुर

 संवाददाता- शंकर सिंह

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close