बारा के यशस्वी *विधायक डॉ वाचस्पति जी* लोक लेखा समिति का सदस्य होने के नाते बैठक में सम्मिलित हुए, एवं माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय पर्यटन...

बारा के यशस्वी *विधायक डॉ वाचस्पति जी* लोक लेखा समिति का सदस्य होने के नाते बैठक में सम्मिलित हुए, एवं माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय पर्यटन मंत्री, सिंचाई मंत्री, खेल मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, परिवहन मंत्री, ऊर्जा मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, सहित कई विभाग के माननीय मंत्रियों को अपने लेटर पैड पर क्षेत्र की तमाम समस्याओं को देते हुए मौखिक रूप से भी बताया। जैसे *बारा* क्षेत्र की प्रमुख समस्या, पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ, रोजगार, स्टेडियम, पीपीजीसीएल अल्ट्राटेक जेके के द्वारा सीएसआर फंड न खर्च किए जाने के संबंध में, नाविकों को नाव, परिवहन विभाग के संबंध में, टाटा के द्वारा एक हॉस्पिटल निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र, मत्स्य संपदा योजना पोटल चालू करने के संबंध में, कौंधियारा देवरा पिपरहटा में 50 की मिनी लिफ्ट पंप कैनाल लगाए जाने के संबंध में, विधान सभा के दर्जनों *पौराणिक स्थल* एवं मंदिरों का जीणोद्धार एवं सुंदरीकरण के संबंध में, परिवहन मंत्री जी को रामबाग से शंकरगढ़, रामबाग से लालापुर मसूरिया धाम अमिलिया, तक *बस* चलाई जाने के संबंध में, औद्योगिक विकास प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई विभाग प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव, को पत्र दिया। मा0 खेल मंत्री जी के द्वारा लगभग 50 लाख की स्वीकृति मिली *शंकरगढ़ में स्टेडियम* के जीर्णोद्धार हेतु, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव एवं मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को पत्र देकर क्षेत्र के नए मार्ग एवं पुराने मार्गों के मरम्मत के लिए माननीय विधायक जी ने अनुरोध किया। माननीय विधायक जी के साथ प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ श्यामू निषाद जी भी रहें।
संवाददाता *विजय कुमार मिश्रा*
No comments