भोगांव नवरात्रि के अन्तिम दिन राम नवमी के पावन अवसर पर नगर में जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा खाने पीने का सामान वितरित किया गया।लोगो ने घरों म...
भोगांव नवरात्रि के अन्तिम दिन राम नवमी के पावन अवसर पर नगर में जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा खाने पीने का सामान वितरित किया गया।लोगो ने घरों में पूजा अर्चना कर कन्याओं को भोग लगाकर उपवास खोला।पुरानी आलू मंडी में श्री शिव धाम पर छोले चावल का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने आरती की गई और कन्याओं को प्रसाद वितरण किया। आयोजकों द्वारा पटका माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गिरन्द सिंह चौहान जी ,रमेश चन्द्र शर्मा , संजू चौहान ,भोले चौहान , एस के शर्मा सनातनी , मोनू शर्मा , करन चौहान ,आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता
प्रदीप सैनी
No comments