FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

जागृति महिला संघ के द्वारा वनहापा के विद्यालय में ₹50000 की दूसरी किस्त जारी

  जागृति महिला संघ के द्वारा वनहापा के विद्यालय में ₹50000 की दूसरी किस्त जारी बड़कागांव/हजारीबाग बड़कागांव :- एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला ख...

 

जागृति महिला संघ के द्वारा वनहापा के विद्यालय में ₹50000 की दूसरी किस्त जारी


बड़कागांव/हजारीबाग


बड़कागांव :- एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना हमेशा से सामुदायिक विकास कार्यों में आगे रही है। दिन बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय वनहापा हजारीबाग में एनटीपीसी जागृति महिला संघ के द्वारा ₹50000 की दूसरी किस्त स्कूल प्रबंधन को दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी की पकरी  बरवाडीह के जागृति महिला संघ की अध्यक्ष अनिता दास रही, वही जागृति महिला संघ की उपाध्यक्ष l मीनाक्षी सक्सेना तथा जागृति महिला संघ की अन्य सदस्य गण भी  मौजूद रहें। आर्थिक मदद के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए पौष्टिक आहार के रूप में हॉर्लिक्स, मिल्क पाउडर इत्यादि तथा पठन-पाठन के लिए नोटबुक, कलम, पेंसिल इत्यादि स्कूल वार्डन को सौंपे गए. बताते चले की नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में वैसे छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं जो एचआईवी एड्स ग्रसित परिवार से है।

इस दौरान मुख्य अतिथि अनीता दास ने कहा कि एनटीपीसी हमेशा से हम इस तरह के सामाजिक उत्थान के कार्यों में आगे रही है और आगे भी मदद करते रहेगी। एनटीपीसी की ओर से सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कमल राम रजक उपस्थित थे।  स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  विद्यालय की वार्डन सिस्टर ब्रिटो ने एनटीपीसी का आभार प्रकट किया।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close