NTPC के DGM कुमार गौरव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार अपराधी गिरफ्तार। Hazaribagh हजारीबाग के कटकमदाग ...
NTPC के DGM कुमार गौरव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार अपराधी गिरफ्तार।
Hazaribagh
हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र में 8 मार्च 2025 को हुए गोलीकांड में SIT ने बड़ी सफलता हासिल की है। फतहा चौक पर एनटीपीसी के डीजीएम (डिस्पैच) कुमार गौरव की हत्या के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बड़कागांव और केरेडारी में विभिन्न कंपनियों से लेवी वसूलने के लिए अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की साजिश 27 फरवरी 2025 को रची गई थी, जिसमें अपराधियों ने रेकी कर हमले की योजना बनाई। 5 मार्च को हथियार की व्यवस्था की गई और 8 मार्च की सुबह 9:32 बजे अपराधियों ने पल्सर बाइक से स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
पुलिस ने मुख्य शूटर मिन्टु पासवान, बाइक चालक राहुल मुण्डा, रेकी करने वाले मनोज माली और हथियार सप्लाई करने वाले अजय यादव को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, नकद 5500 रुपये, मोबाइल फोन, जैकेट, हेलमेट और अन्य सामान बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित SIT टीम ने तकनीकी जांच और CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर छापेमारी अभियान चलाया। विभिन्न जिलों में अभियान के बाद चारों अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए।
हजारीबाग रेंज DIG संजीव कुमार ने बताया कि यह गिरोह स्थानीय युवाओं को संगठित कर कंपनियों से लेवी वसूलने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देता था। इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।
इस प्रेस वार्ता में एसपी अरविंद कुमार सिंह सीडीपीओ अमित कुमार कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments