मैनपुरी में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी का विरोध किया। करहल चौराहे पर करणी सेन...
मैनपुरी में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी का विरोध किया। करहल चौराहे पर करणी सेना के पदाधिकारियों ने सांसद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत ने कहा कि सांसद की टिप्पणी से क्षत्रिय समाज में रोष है। उन्होंने सांसद से तत्काल माफी मांगने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि जब तक सांसद माफी नहीं मांगते, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।करणी सेना का कहना है कि राणा सांगा और सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सांसद ने माफी नहीं मांगी तो विरोध और तेज किया जाएगा।
संवाददाता
प्रदीप सैनी
No comments