FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज अपराधियों द्वारा पीड़ित लोकतन्त्र के चौथे स्तंभ पत्रकार के ऊपर कौंधियारा थाना प्रभारी अपराधिगण से मिलकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दियाNews

  * अपराधियों द्वारा पीड़ित लोकतन्त्र के चौथे स्तंभ पत्रकार के ऊपर कौंधियारा थाना प्रभारी अपराधिगण से मिलकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया, प्रया...



 

*अपराधियों द्वारा पीड़ित लोकतन्त्र के चौथे स्तंभ पत्रकार के ऊपर कौंधियारा थाना प्रभारी अपराधिगण से मिलकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया, प्रयागराज यमुनानगर, उत्तर प्रदेश से*,               

*सूत्रो की माने तो प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा थाने की पुलिस ने अपराधियों से साठगांठ करके उनसे धन उगाही करके पीड़ित लोकतंत्र के चौथे स्तंभ विजय कुमार मिश्रा व पत्रकार के पुत्र उत्कर्ष मिश्रा पर Ps कौंधियारा के दारोगा अभय यादव और थाना प्रभारी कौंधियारा ने वादी पर ही दर्ज किया फर्जी मुकदमा जब की ७ फरवरी २०२५ को हम अपनी नीब का पेड़ छाट रहे थे जिसमें विपक्षी की एक पतली सी डार टूट गई थी उसी बात को लेकर अपराधीगणों ने अचानक कृष्णाकांत, हरिकांत, बालाधर, पुत्रगण शोभनाथ मिश्रा व रितिक व ऋषभ पुत्रगण कृष्णकांत व शोभनाथ पुत्र चंद्रदात व ०७ अज्ञात लोगों ने लाठी डंडा धारदार, कट्टा लेकर हमारे घर में घुसकर जान से मारने की नियत से मारपीट गली गलौज किया था जिसका हमने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टा प्रार्थी और प्रार्थी के पुत्र पर प्रभारी व दारोगा दोनों मिलकर दर्ज कर दिया फर्जी मुकदमा* कौंधियारा पुलिस का दोहरा चरित्र पहली बार उजागर नहीं हो रहा है इसके पहले भी कई बार धन उगाही करके निर्दोष लोगो की फरियाद को नजर अंदाज करके उल्टा वादी पर ही मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर दिया। हम आप को बताना चाहते है कि इसके पहले भी २०२३ से लेकर २०२५ के बीच में उक्त थाना कौंधियारा के कारनामे पर नजर डाले तो इनके लिए कोई नई बात नहीं है इसके पहले भी कई बार दारोगा धन उगाही के चक्कर में कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा अनेकों दारोगा हो चुके है दंडित फिर भी नहीं हो रहा है सुधार, गरीब लोगो के साथ नहीं हो रहा है थाने से न्याय, उपर्युक्त शोभनाथ का परिवार के समस्त अपराधिगण बार बार अपराध करने से नहीं चूकते शोभनाथ ने ०८ फरवरी २०२५ को जब थाना प्रभारी व दारोगा अभय यादव मौके पर आए थे तो उनके सामने शोभनाथ ने ललकार कर बोला था कि हम खुद सीआरपीसी धारा ३०२ का कोर्ट द्वारा सजायाफ्ता मुजरिम रह चुका हु, और काई साल नैनी सेंटर जेल में रह चुका हु, हमें नहीं है किसी योगी सरकार के शासन प्रशासन का भय, फिर भी दारोगा ने इस अपराधि गणों पर नहीं किया कोई कार्यवाही उल्टा पत्रकार व पत्रकार के परिजन पर ही दर्ज कर दिया फर्जी मुकदमा। 

 report 

Vijay Kumar Mishra 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close