संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देशन में उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद प्रभारी मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में जिला आबकारी अधिकारी रामपुर के ...


संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देशन में उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद प्रभारी मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में जिला आबकारी अधिकारी रामपुर के नेतृत्व में आज दिनां 24-03- 25 को अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -3 बिलासपुर द्वारा बिलासपुर क्षेत्र में अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री से सम्बंधित स्थलों पर मय स्टाफ दबिश दी गई, दबिश के दौरान संदिग्ध स्थलों पयीपुरा ,,रामनगर में अवैध एवं कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली लगभग 150 किग्रा लहन बरामद कर , लगभग 50 ली अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -3 द्वारा क्षेत्र में देशी,विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया विक्रेता को ओवररेटिंग के संबंध में कड़ी चेतावनी दी गई, पास मशीन द्वारा 100 प्रतिशत विक्री करने हेतु निर्देशित किया गया, स्टाक एवं ब्रांड की उपलब्धता को लेकर निर्देशित किया गया कि स्टाक एवं ब्रांड की पर्याप्त उपलब्धता दुकानों पर उपलब्ध रहे
जिला आबकारी अधिकारी रामपुर के नेतृत्व में जनपद में अवैध/कच्ची शराब के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई , दुकानों का निरीक्षण,रोड / ढाबों/कैंटीनों की चेकिंग निरंतर प्रभावी रूप से जारी है
संवाददाता
शंकर सिंह
No comments