मैनपुरी शहर के प्राथमिक विद्यालय नगला पजाबा में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने औचक निरीक्षण किया। यहां देखा कि मौजूद 31 बच्चों के स...
मैनपुरी शहर के प्राथमिक विद्यालय नगला पजाबा में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने औचक निरीक्षण किया। यहां देखा कि मौजूद 31 बच्चों के सापेक्ष बेहद कम दाल बनाई गई। रेनू गौड़ ने रसोईया से पूछा तो वह बोला कि बच्चों ने खाना खाया था। बच्चों ने पोल खोलते हुए कहा कि खाना खाने से मना नहीं किया था। हमेशा ही भोजन कम दिया जाता है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कि विद्यालय में पंजीकृत 45 छात्रों के सापेक्ष 31 छात्र उपस्थित थे। बच्चों को मिड-डे मील में परोसने के लिए सब्जी युक्त दाल और रोटी बनाई गई थीं। रसोइया की ओर से 31 बच्चों के सापेक्ष बहुत कम मात्रा में दाल बनाकर रसोई में रखी गई थी।
संवाददाता
प्रदीप सैनी
No comments