NTPC/ KD परियोजना कोयला उत्पादन क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित हो रही है :- GM खदान सुरक्षा सप्ताह कोयला उत्पादन नो एक्सीडेंट समेत सभी क्...
NTPC/ KD परियोजना कोयला उत्पादन क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित हो रही है :- GM
खदान सुरक्षा सप्ताह कोयला उत्पादन नो एक्सीडेंट समेत सभी क्षेत्रों में अद्वितीय उपलब्धि हासिल की :- परियोजना पमुख शिव प्रसाद।
केरेडारी / हजारीबाग
केरेडारी: एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने 1 फरवरी 2025 को पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर केरेडारी परियोजना के प्रमुख शिव प्रसाद ने संवाददाताओं को परियोजनाओं की प्रगति, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने परियोजना की शुरुआत से अब तक की यात्रा उसकी प्रमुख उपलब्धियों और स्थानीय समुदाय के लिए उसके योगदान पर प्रकाश डाला।
यह उपलब्धियाँ हमारी NML के प्रति प्रतिबद्धता और कठिन परिश्रम को दर्शाती है। :- GM शिव प्रसाद।
1. केरेडारी परियोजना ने वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह 2024 के प्रतिष्ठित आयोजन में 1900 में से 1900 अंक (100%) प्राप्त कर एक अद्वितीय उपलब्धि हासिल की। माइंस चालू होने के बाद से अब तक हमने 18 लाख टन से ज्यादा कोयले का उत्पादन कर लिया है।
2. परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित 1.5 मिलियन मीट्रिक टन के एमओयू लक्ष्य को केवल 289 दिनों में पूरा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
3. परियोजना की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक इसका शून्य दुर्घटना रिकॉर्ड है। 5 अप्रैल 2023 को खनन कार्य शुरू होने के बाद से अब तक कोई दुर्घटना नहीं हुई है, जो सुरक्षा के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
4. हमने 07.12.2024 तक 1 MMT (मिलियन मीट्रिक टन) कोयला प्रेषण किया है। सिर्फ 277 दिनों में हासिल कि है। यह उपलब्धि हमारी प्रतिबध्दता एवं परिश्रम को दर्शाती है।
• कोयला प्रेषण के आरंभ से अब तक कुल 13,61,091.32 मीट्रिक टन कोयले का प्रेषण किया जा चुका है, जिसमेंः 8,79,486.32 मीट्रिक टन कोयले का प्रेषण North Karanpura, Tandwa को किया गया। जो कि कुल Despatch का 65% है।4,81,605.00 मीट्रिक टन कोयले का प्रेषण टोरी रेलवे साइडिंग को किया गया। जो कि कुल Despatch का 35% है। कोयला उत्पादन के लिए Land Raw Material है इसलिए LA/R&R की Mining में अहम भूमिका है। हमारा प्रयास रहता है कि सभी Stakeholders के साथ समन्वय बिठाकर Mining के लिए जरूरी भूमि उपलब्ध कराएँ, यह बहुत ही चुनौतिभरा कार्य है। पुनर्वास और पुनर्स्थापन लाभ के तहत 25 वर्षों के खनन उत्खनन में लगभग 2,532 लाभुकों को वार्षिकवृत्ती (Annuity) दिया जाना है जिसमें से आज तक 923 लाभुकों को वार्षिकवृत्ती (Annuity) जारी किया जा चुका हैं। CSR विभिन्न सामाजिक उत्तरदायित्व परियोजनाओं के माध्यम से, इस वित्तीय वर्ष में, हमने विभिन्न पहलों के माध्यम से लगभग 5,000 लाभार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है, जिसके लिए लगभग 2.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं:
• छह नेत्र जांच और मोतियाबिंद सर्जरी शिविरों का आयोजन, जिसमें 700 व्यक्तियों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की जाँच की गई और 130 मोतियाबिंद रोगियों का उपचार हुआ।
• खेल कूद को बढ़ावा देते हुए ग्राम डुमरी में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया। साथ ही आसपास के 06 विद्यालयों में विभिन्न खेलकूद सामग्रियों का वितरण किया गया है।
• 1,750 solar lamp 13 परियोजना-प्रभावित स्कूलों के छात्रों को वितरित किए गए।
• 10 विशेष डॉक्टरों की सेवाओं के साथ दो बहु-विशिष्ट स्वास्थ्य शिविर, जिनमें लगभग 1,500 लोगों को स्वास्थय सेवाएं दी गई।
• परियोजना-प्रभावित स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों को 1,69,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
• विभिन्न परियोजना-प्रभावित गांवों के 120 युवाओं को डिजिटल साक्षरता और कंप्यूटर कौशल का प्रशिक्षण दिया गया।
• पांडू ग्राम पंचायत के नए पंचायत भवन के निर्माण हेतु जिला परिषद, हजारीबाग विभाग को दिसंबर माह में 1 करोड़ रुपये दिया गया है ताकि पंचायत भवन का निर्माण जल्द से जल्द कराया जा सके। वर्ष 2024 में कुल 171 Purchase Orders issue किए गए जिनका कुल मूल्य 21 करोड़ रूपय है। जिसमें से 117 Purchase Orders परियोजना प्रभावित लोगों को issue किए गए, जिसका कूल मूल्य 11 करोड़ से ज्यादा है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रियोजना प्रमुख के अलावे एजीएम रोहित पाल, असीम मिश्रा, पीआरओ मुकुल तायल सहित कई NTPC के अधिकारी मौजूद थें।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments