मंगल गढ़ दुर्ग के श्री बांके बिहारी जू मंदिर के महंत शालिग्राम दास जी का निधन चरखारी (महोबा), प्रतिनिधि। मंगल गढ़ दुर्ग स्थित श्री बांके बिह...
मंगल गढ़ दुर्ग के श्री बांके बिहारी जू मंदिर के महंत शालिग्राम दास जी का निधन
चरखारी (महोबा), प्रतिनिधि। मंगल गढ़ दुर्ग स्थित श्री बांके बिहारी जू मंदिर के महंत शालिग्राम दास जी महाराज का शनिवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थे। सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
श्री महंत का अंतिम संस्कार उनके शिष्य परशुराम दास जी द्वारा वैदिक विधि-विधान से मंझौल गांव में संपन्न कराया गया। अंतिम संस्कार में क्षेत्र के प्रमुख संतों, महंतों एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उपस्थित संतों में ग्राम स्यौढ़ी के महंत बालक दास जी, चरखारी के श्री बटुक भैरव नाथ मंदिर के महंत जुगुल भारती जी, ग्राम बीहट के महंत बालक दास जी, महोबा के महंत देवी चरण दास जी, रायकोट मंदिर महोबा के महंत सुधांशु दास जी और धर्माचार्य रमाकांत कौशिक जी सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
महंत शालिग्राम दास जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा। मंदिर की कृषि भूमि पर अवैध कब्जे के कारण उन्होंने कई वर्षों तक न्यायिक लड़ाई लड़ी और मंदिर की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराने के लिए सतत प्रयासरत रहे।
महंत शालिग्राम दास जी के निधन पर एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनके निधन से क्षेत्र की धार्मिक एवं आध्यात्मिक विरासत को गहरी क्षति पहुंची है।
No comments