FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पकरी बरवाडीह प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशनल श्रेणी में मिला पुरस्कार।

  पकरी बरवाडीह प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशनल श्रेणी में मिला पुरस्कार। बड़कागांव, हजारीबाग NTPC भारतीय पावर स्टेशन्स ऑपरेशंस एंड मेंटेन...

 

पकरी बरवाडीह प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशनल श्रेणी में मिला पुरस्कार।


बड़कागांव, हजारीबाग


NTPC भारतीय पावर स्टेशन्स ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस कॉन्फ्रेंस (आईपीएस 2025) में, एनएमएल पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ कोल माइनिंग (ऑपरेशनल) श्रेणी में प्रतिष्ठित स्वर्ण शक्ति पुरस्कार 2023-24 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोल माइनिंग) अनिमेष जैन और पकरी बरवाडीह के परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब ने ग्रहण किया। पकरी बरवाडीह को यह पुरस्कार खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रस्तुत किया गया। NTPC लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी एकीकृत पावर यूटिलिटी, 13-15 फरवरी को रायपुर में आईपीएस 2025 का आयोजन कर रहा है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन, NTPC सिंगरौली की पहली यूनिट के समन्वयन की याद में, "विश्वसनीय और स्थायी उत्पादन, संपत्ति प्रबंधन और ऊर्जा संक्रमण" पर केंद्रित है। NTPC के CMD गुरदीप सिंह ने समयबद्ध आरएंडएम कार्यक्रमों के माध्यम से पावर स्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के महत्व को रेखांकित किया। सम्मेलन में एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति और बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स भी प्रस्तुत किए गए। आईपीएस 2025 में टेक्नो गैलेक्सी प्रदर्शनी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटलीकरण जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को भी प्रदर्शित किया गया।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close