FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

Vinoba Bhave University बिनोदिनी पार्क में युवा महोत्सव में विजेता दल का किया गया भव्य स्वागत

  Vinoba Bhave University बिनोदिनी पार्क में युवा महोत्सव में विजेता दल का किया गया भव्य स्वागत दल ने दुर्लभ उपलब्धि हासिल कर विश्वविद्याल...

 

Vinoba Bhave University बिनोदिनी पार्क में युवा महोत्सव में विजेता दल का किया गया भव्य स्वागत


दल ने दुर्लभ उपलब्धि हासिल कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है: प्रोफेसर पवन कुमार


Hazaribagh/Jharkhand


विनोबा भावे विश्वविद्यालय के बिनोदिनी पार्क में आज 38वें पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के विजेता विभावि दल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिनोदिनी पार्क में 11:30 बजे पूर्वाह्न को सभी विभाग के शिक्षक और विद्यार्थी एकत्रित हुए। उसके बाद विजेता दल शोभायात्रा के शक्ल में विश्वविद्यालय के अतिथि भवन से चलकर विनोदिनी पार्क के मंच तक पहुंचा। इनकी अगवाई स्वयं कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार एवं विश्वविद्यालय के वर्तमान तथा पूर्व छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष कर रहे थे।पार्क पर पहुंचने पर विद्यार्थी एवं उपस्थित शिक्षकों ने बहुत ही गर्म जोशी से तालियां बजाकर विजेता प्रतिभागी दल के सदस्यों का स्वागत किया। दल ने पांच  मिनट की वही प्रस्तुति मंच पर दी जिस प्रस्तुति के आधार पर इनको पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव के शोभायात्रा में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था। इस प्रस्तुति में झारखंड की संस्कृति की तहत छाऊ नृत्य की झलक को भी दर्शाया गया।


अपने संबोधन में कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को एवं दल के मैनेजर, संगत करने वालों तथा प्रशिक्षकों को हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस बड़ी उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय को 32 वर्ष इंतजार करने पड़े हैं। मैं पूर्व के सभी अधिकारियों को शिक्षकों को और विद्यार्थियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन लोगों ने इसकी पृष्ठभूमि को रचा था। उन्होंने चतरा कॉलेज की मेजबानी में आयोजित अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव को भी इसका श्रेय दिया। कुलपति ने कहा की उपलब्धि हासिल करना एक बहुत बड़ी बात है परंतु उससे भी बड़ी बात है इसको आने वाले वर्षों में बनाए रखना। अब विश्वविद्यालय को इसको बनाए रखने के लिए योजना बनानी है। उन्होंने आगामी राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इसके बाद कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय कोलकाता से प्राप्त प्रमाण पत्रों को दिया। सभी प्रतिभागियों के साथ-साथ दल के प्रबंधक डॉ जॉनी रूफीना तिर्की, सह प्रबंधक डॉ अर्चना रीना धान एवं सहायक प्रशिक्षक सोनू कुमार का भी माला पहनाकर अभिवादन किया गया।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, वर्तमान छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष डॉ विकास कुमार, पूर्व छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष सह विश्वविद्यालय के कूलानुशासक प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह को भी माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। मौके पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, विभिन्न विभाग के अध्यक्ष एवं शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी बिनोदिनी पार्क में उपस्थित हुए।



खबरें 02


Vinoba Bhave University में पूर्वी क्षेत्र महिला  खो खो प्रतियोगिता को लेकर आयोजित की गई उच्च स्तरीय बैठक।


विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में 6-8 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला खो खो प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अपराह्न 3:00 से आयोजित बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार ने किया । बैठक में एजेंडावर बिंदुओं को खेल निदेशक डॉ रखो हरि ने प्रस्तुत किया। आज के बैठक में कोर समिति सहित अन्य सभी 28 समिति के अध्यक्ष, संयोजक एवं सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। सभी समितियां से उनके प्रतिवेदन सुने गए और बजट संबंधी उनके सुझाव लिए गए। हर समिति को आवश्यकता अनुसार जानकारी उपलब्ध कराई गई। कुलपति ने अपने स्तर से कुछ सुझाव भी दिए।



तय हुआ कि अब सांस्कृतिक कार्यक्रम 6 फरवरी के शाम को आयोजित होगी। प्रतियोगिता के खर्च वहन करने में सहभागी बनने के लिए प्रायोजकों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव लिया गया। यह भी प्रस्ताव लिया गया कि विश्वविद्यालय के महिला खो खो दल को  इस प्रकार से प्रशिक्षित किया जाए कि  अंतिम चार में अवश्य पहुंचे। इस संबंध में 16 जनवरी से ही प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इसकी पूरी जवाबदेही के बी महिला महाविद्यालय तथा खो-खो के विशेषज्ञ खेल प्रशिक्षक शुभम कुमार को दी गई।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close