नेशनल महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने प्रतिभाशाली एनसीसी कैडेट को किया सम्मानित। आज दिनांक 8 जनवरी 2025 को नेशनल पीजी कॉलेज के कैडेट सूरज प...
नेशनल महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने प्रतिभाशाली एनसीसी कैडेट को किया सम्मानित।आज दिनांक 8 जनवरी 2025 को नेशनल पीजी कॉलेज के कैडेट सूरज प्रताप सिंह को एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य हेतु महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने सम्मानित किया। सूरज प्रताप सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में एनसीसी महानिदेशक श्री गुरबीर पाल सिंह की सलंग्नता में आयोजित पैरा बेसिक कोर्स 2024 में उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट की ओर से प्रतिभाग करके 3 यूपी बटालियन एवं नेशनल महाविद्यालय भोगांव मैनपुरी का नाम रोशन किया। कैडेट सूरज प्रताप ने देश के 17 निदेशालयों के केडेट के साथ AN 32 एयरक्राफ्ट से 1250 फीट की ऊंचाई से सफलतापूर्वक तीन छलांग लगाई, जिसके कारण कैडेट को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एन एस चिराग द्वारा विंग्स लगाकर सम्मानित किया गया।
प्रबंध समिति की ओर से सचिव श्री नकुल सक्सेना, अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार मिश्रा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस के निमेष ने सूरज प्रताप को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री पुनीत चौहान एवं सहायक एनसीसी अधिकारी डॉ अवधेश कुमार ने भी कैडेट की सराहना करते हुए उसका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ रणवीर सिंह, डॉ आदित्य गुप्ता, शिवम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
report
Pradeep Saini
No comments