FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चरखारी निबंध,भाषण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया News

  चरखारी डॉ. भीमराव अम्बेडकर पाठशाला एवं लाइब्रेरी खंदिया चरखारी में विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया*  निबंध,भाष...



 चरखारी डॉ. भीमराव अम्बेडकर पाठशाला एवं लाइब्रेरी खंदिया चरखारी में विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया* 

निबंध,भाषण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया



चरखारी नगर के मोहल्ला खंदिया में अम्बेडकर पाठशाला निरंतर संचालित है आज 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन इन्द्र कुमार कुशवाहा पाठशाला संचालक के नेतृत्व में किया 
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील तिवारी बायोलॉजी टीचर( पूर्व एबीवीपी जिला प्रमुख) रहे एवं विशिष्ट अतिथि राहुल यादव समाजसेवी व मुख्य वक्ता के रूप में अनिल कुशवाहा पूर्व एबीवीपी प्रांत सह मंत्री मौजूद रहे



शिक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी एक महान भारतीय संत, दार्शनिक और समाज सुधारक थे। उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। उनके बचपन का नाम नरेंद्रनाथ दत्त था नरेंद्रनाथ के पिता विश्वनाथ दत्त एक वकील थे, और उनकी माता भुनेश्वरी देवी एक धार्मिक महिला थीं। स्वामी जी 39 वर्ष की आयु में 04 जुलाई 1902 को बैलून मठ में समाधि ली थी l नरेंद्रनाथ को बचपन से ही धार्मिक और आध्यात्मिक विचारों में रुचि थी विस्तार पूर्वक स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला इस मौके पर अनिल कुशवाहा ने कहा कि विवेकानंद जी का ध्येय वाक्य उठो जागो,और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करो इस ध्येय वाक्य से भारत के प्रत्येक युवा को ऊर्जा और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर रहने की प्रेरणा मिलती है विवेकानंद जी की मुलाकात रामकृष्ण परमहंस से मुलाकात होने से नरेंद्रनाथ को आध्यात्मिक ज्ञान और अनुभव प्राप्त हुआ नरेंद्रनाथ से विवेकानंद बने, और उनके जीवन में एक नई दिशा की शुरुआत हुई। इन्द्र कुमार कुशवाहा पाठशाला संचालक ने बताया कि युवा प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी ने 25 वर्ष की आयु में ही संन्यासी हो गए थे सन 1893 में,स्वामी विवेकानंद जी ने अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने अपने प्रसिद्ध भाषण में हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति का विश्व में परचम लहराया इस अवसर पर समाजसेवी राहुल यादव ने बच्चों से विवेकानंद जी से संबंधित प्रश्न पूछे सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया इस युवा दिवस के उपलक्ष्य पर निबंध,प्रश्नोत्तरी,भाषण,गीत, प्रतियोगिता आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी इच्छा व दूसरा स्थान खुशबू,तथा तीसरा स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया वही प्रश्नोत्तरी,गीत कहानी में महिमा,हिमांशी,कृष्णा ने स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र छात्राओं बच्चों को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी अच्छे से पढ़ाई करने एवं खेल कूद,निबंध,भाषण विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close