न्यायालय के आदेश पर दरोगा सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जाँच मैं जुटी महोबा पुलिस महोबा जि...
न्यायालय के आदेश पर दरोगा सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्जन्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जाँच मैं जुटी महोबा पुलिस
महोबा जिले में भ्रष्टाचार को लगातार करने वाले अधिकारियों से भ्रष्टाचार को मिल रहा बाल जिससे आज अधिकारी बेखौफ होकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए जरा भी संकोच नहीं करते हैं और जल्दबाजी में भ्रष्टाचार को बढ़ाने के लिए अपने काम को अंजाम तक पहुंचा देते हैं वही ऐसे ही मामले में एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में तत्कालीन विवेचक के द्वारा उम्र को लेकर फर्जी शपथ पत्र लगाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने विवेचक उपनिरीक्षक, विधालय के प्रधानाचार्य सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जाँच पड़ताल शुरु कर दी है।
गौरतलब हो कि चरखारी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पिछले चार साल से महोबा में रहता है। पीड़ित का कहना है कि उसकी नाबालिग पुत्री ने गांव में कक्षा 6 तक की परीक्षा 2019 में पास की। 2022 में बेटी का प्रवेश कक्षा आठ में कस्बा के एक प्राइवेट विद्यालय में कराया। बेटी की कक्षा 6 के अंकपत्र में जन्म तिथि 2007 अंकित थी। कस्बाथाई निवासी एक युवक जो कभी कभी उसके घर आता था उसकी बेटी को 18 अप्रैल 2024 को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जिसकी तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपित ने पुलिस और विद्यालय के प्रधानाचार्य से सांठ- गांठ कर फर्जी शपथ पत्र तैयार कराया। विवेचना कर रहे दरोगा ने आरोपित के कहने पर उम्र के साक्ष्य के रूप में दिए गए अभिलेख गायब कर दिए। शपथ पत्र में बेटी को बालिग दिखाने के लिए फर्जीवाड़ा कर जन्म तिथि 2005 अंकित की गई। शपथ पत्र में उसके फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए। प्रधानाचार्य ने भी फर्जी शपथ पत्र में सहयोग किया। एसआई सुजीत कुमार जायसवाल पर सरकारी सेवक होते हुए कर्तव्यों के निर्वाहन में लापरवाही बरती गई। पुलिस को 14 मई 2024 को शिकायती पत्र दिया गया मगर पुलिस द्वारा केस दर्ज करने में देरी से पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन एसआई सुजीत कुमार जायसवाल तत्कालीन सुभाष चौकी प्रभारी और वर्तमान में भटीपुरा चौकी प्रभारी, प्रधानाचार्य और कृष्ण कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments