ग्राम पंचायत अलीपुरा में प्रधान ने गरीबों को कंबल वितरण करने की शुरू की पहल लगभग एक सैकड़ा के करीब गरीबों में बांटे कंबल बुन्देलखण्ड के...
ग्राम पंचायत अलीपुरा में प्रधान ने गरीबों को कंबल वितरण करने की शुरू की पहललगभग एक सैकड़ा के करीब गरीबों में बांटे कंबल
बुन्देलखण्ड के महोबा जिले के तहसील कुलपहाड़ क्षेत्र के विकास खंड पनवाड़ी अलीपुरा में जारी शीत लहर ओर ठंड से गांव के ग़रीब बुजुर्गों को राहत देने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर करीब एक सैकडा से अधिक गरीब बुजुर्ग महिलाओं, वृद्धजनों को कंबल वितरित किये गए । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू रावत के हाथों कंबल मिलते ही गरीबों में ठंड से कुछ राहत मिलने की आस जाग गई है । तो वही ग्राम प्रधान ने अन्य ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से ऐसी पहल करने की अपील की है ।
जनपद महोबा के विकास खंड पनवाड़ी क्षेत्र ग्राम पंचायत अलीपुरा में ग्राम प्रधान श्रीमती रजनी बबलू रावत ने बताया कुछ दिनों से अत्यधिक सर्दी पड़ रही है। ग्राम पंचायत की मीटिंग के दौरान मैंने देखा की कुछ गरीबों को इस ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण करने की आवश्यकता है। गरीबों की मदद करने के उद्देश्य को लेकर मैंने करीब गांव के एक सैकड़ा लोगों की सूची बनाकर आज करीब 70, से अधिक कंबल वितरित किए हैं। अन्य जो गरीब वृद्ध जन माता आज नहीं आ सकी है। उन्हें आगामी दिनों के अंदर कंबल वितरित किए जाएंगे। इस दौरान कंबल पाने वाले लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई । एक बुजुर्ग ने ग्राम प्रधान को आशीर्वाद देते नजर आए
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments