सिंगरौली संवाददाता सूरज सिंह * गढवा पुलिस ने गुमशुदा महिला को बरामद कर किया परिजनों के हवाले* सिंगरौली// पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री द...
सिंगरौली संवाददाता सूरज सिंह
*गढवा पुलिस ने गुमशुदा महिला को बरामद कर किया परिजनों के हवाले*
सिंगरौली// पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गढवा पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को बरामद कर किया परिजनों के हवाले
पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन एवं अति•पु•अ• श्री शिवकुमार वर्मा व एसडीपीओ श्री आशीष जैन के मार्गदर्शन में व टीआई अनिल कुमार पटेल के द्वारा गढवा थाना के गुमशुदा क्रमांक 05/25 की गुमशुदा महिला हाफ़िजन बेगम पिता असगर अली उम्र 20 वर्ष जो निवासी गाव अगरहवा थाना गढवा की पता तलाश हेतु टीम गठित कर पता तलाश किया गया जो गढवा पुलिस टीम को गुमशुदा महिला हाफ़िजन बेगम को तलाश कर के उनके माता पिता को सुपुर्द किया गया
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान- निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, उ नि सी के प्रजापति, प्र,आर, राजबहोर रावत, आर महफूज खान, आर महेश जाधव का मुख्य योगदान रहा
No comments