मैनपुरी जिले के औंछा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सरकारी शराब के ठेके से चोरी हुई 22 पेटी शराब बरामद की और चोर को गिरफ...
 
 
मैनपुरी जिले के औंछा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सरकारी शराब के ठेके से चोरी हुई 22 पेटी शराब बरामद की और चोर को गिरफ्तार कर लिया। चोर ने ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी की थी और फिर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे औंछा थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर के पास से एक गाड़ी भी बरामद की है, जिसका उपयोग उसने शराब चोरी करने में किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है!
 report 
     Pradeep Saini
 
No comments