जनपद मैनपुरी में भोगांव के रेलवे क्रॉसिंग स्थित हनुमान मंदिर पर डॉ आदित्य कुमार गुप्ता, डॉ कीर्ति गुप्ता एवं संजीव गुप्ता ने आर्यमन सेवा न्...
जनपद मैनपुरी में भोगांव के रेलवे क्रॉसिंग स्थित हनुमान मंदिर पर डॉ आदित्य कुमार गुप्ता, डॉ कीर्ति गुप्ता एवं संजीव गुप्ता ने आर्यमन सेवा न्यास के तीन वर्ष पूर्ण होने एवं मकर संक्रांति के पुण्य अवसर पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। उक्त अवसर पर अनाथ, गरीब व असहाय व्यक्तियों को गरम बनियान और पजामा का भी वितरण किया गया। न्यास की सचिव डॉ कीर्ति गुप्ता व अध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आर्यमन सेवा न्यास के तत्वावधान में खिचड़ी प्रसाद एवं गरम कपड़ों का वितरण किया गया है। इस अवसर पर नेशनल पी जी कॉलेज भोगांव के प्राचार्य प्रो सुनील निमेष, पूर्व एम एल सी डॉ असीम यादव, डा राजेश सिंह चौहान, डा आशुतोष, डॉ राजकुमार सिंह, डा शिवानी दुबे, डा नेहा शाक्य एवं आकाश मिश्रा,कल्लू मिश्रा,राहुल दुबे,महिपाल सिंह, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
report- Pradeep Saini
No comments