* इस बार महाकुंभ मेला में सभी विश्व रिकॉर्ड हुए कायम* *महाकुम्भ में पहले दो दिनों में 5.15 करोड़ लोगों ने स्नान किया.* *पहले दिन 1.65 करोड़...
*
इस बार महाकुंभ मेला में सभी विश्व रिकॉर्ड हुए कायम* *महाकुम्भ में पहले दो दिनों में 5.15 करोड़ लोगों ने स्नान किया.*
*पहले दिन 1.65 करोड़ और मकर संक्रांति के दिन 3.50 करोड़ लोगों ने महाकुम्भ स्नान किया*.
सबसे ख़ास बात जानते हैं??
ना कोई हिंसा हुई... ना किसी से जात, धर्म नागरिकता पूछी गई.....ना किसी की बुराई की गई... ना किसी और धर्म को नीचा दिखाया गया..दुनिया भर से गरीब अमीर, देशी विदेशी..... हर तरह के भक्त आये..... अपना धर्म निभाया और सबने आनंद लिया.
इतने करोड़ों लोगों के लिए भोजन-पानी आदि की व्यवस्था रहने का इंतजाम भी है प्रयागराज में लाखों के लिए तो एकदम मुफ्त भी है लेकिन कोई हल्ला नहीं मचा रहा.. कोई क्रेडिट की तख्ती नहीं लटका रहा.
दुनिया में कहीं भी ऐसा उदाहरण आपको नहीं मिलेगा
तीर्थों के राज प्रयागराज का यह महाकुम्भ अलौकिक है अविस्मरणीय है अकल्पनीय है!
report- Vijay Kumar Mishra
No comments