76वें गणतंत्र दिवस पर त्रिवेणी सैनिक में आन बान शान से फहराया तिरंगा। Hazaribagh/Jharkhand हजारीबाग के पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के लंगात...
76वें गणतंत्र दिवस पर त्रिवेणी सैनिक में आन बान शान से फहराया तिरंगा।
Hazaribagh/Jharkhand
हजारीबाग के पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के लंगातु स्थित प्रशासनिक-भवन परिसर में 76 वें गणतंत्र दिवस पर पूरे आन,बान और शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया। त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ कोल माइनिंग संजय कुमार खटोड़ ने झंडोत्तोलन किया और उपस्थित परेड को सलामी दी। इस राष्ट्रीय पर्व के पावन मौके पर TSMPL के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, महिला कर्मचारीगण और भारी संख्या में खनन प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीण मौजूद थे। अपने संबोधन भाषण में संजय कुमार खटोड़ ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और आज इस मौके पर पूरा देश इसे जोश,जुनून और उत्साह के साथ मना रहा है। उन्होंने आगे बताया कि आज का दिन हमें देश के अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करने का है जो कि हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाने के साथ-साथ इस महान राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा और संबल देता है। देश के विकास की रफ्तार में कोयला एक अहम भूमिका निभाता है और हमें इसको लेकर प्रसन्नता और गर्व है कि देश के विकास में पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही है।
हमलोग देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिदिन इस परियोजना के माध्यम से कोयला का उत्पादन बढ़ा रहे हैं। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 18 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने का हमारा लक्ष्य है जिसे हम सभी मिलकर अवश्य पूरा करेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों को उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर हम सुरक्षित हैं तभी हम सभी कदम से कदम मिलाकर उत्पादन बढ़ा सकते हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों और कामगारों को काम के दौरान नशा और नींद से परहेज रखने और लापरवाही के साथ काम न करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के प्रति भी गंभीर हैं और इसी के तहत हम लोगों ने बीते वर्ष खदान के आसपास के क्षेत्रों में तीन (03) लाख से अधिक पेड़-पौधें लगाए हैं। कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए हम खदान में डीजल से चलने वालों मशीनों की जगह पर इलेक्ट्रिक मशीनों से खनन कार्य को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं ताकि भविष्य में कार्बन उत्सर्जन को जीरो किया जा सके और पर्यावरण संतुलन में अपना अहम योगदान दे सकें।
त्रिवेणी सैनिक प्रबंधन का संकल्प है कि परियोजना प्रभावित लोगों का समग्र विकास हो इसी के मद्देनजर कौशल विकास के जरिए हम कर्मचारियों के तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने में सहायता प्राप्त हो।
अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे खदान में डंपर ऑपरेटर, इलेक्ट्रिक ड्रिलिंग और सुरक्षा जैसे अहम विभागों में महिला कर्मियों की भागदारी बढ़ी है जो कि त्रिवेणी सैनिक प्रबंधन की महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने इस मौके पर एचआर टीम, सेफ्टी, ऑपरेशन, एडमिन,सुरक्षा विभाग और भूमि विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि सभी की एकजुटता से ही खनन का कार्य सुचारू रूप से चलता है। इस मौके पर हाल ही में आयोजित इंडोर गेम के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तारकेश्वर शाही ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच का संचालन अरविंद कुमार दीक्षित कर रहे थे जिन्होंने अपनी वाकपटुता और सुस्सजित वाणी से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments