FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा जैतपुर योगी सरकार की महत्वाकांक्षी ओटीएस योजना से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभNews

  महोबा जैतपुर योगी सरकार की महत्वाकांक्षी ओटीएस योजना से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ  अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल महोबा आरएस गौतम, व व...


 महोबा जैतपुर योगी सरकार की महत्वाकांक्षी ओटीएस योजना से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

 अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल महोबा आरएस गौतम, व विद्युत विभाग एक्ससियन महोबा अनिल कटारिया, उपखण्ड अधिकारी कुलपहाड़ प्रदीप कुमार के दिशा निर्देश देते हुए समस्त ग्रामो, क़स्बा में विद्युत विभाग योजना का लाभ दिनांक 15/12/2024 से योगी सरकार की महत्वाकांक्षी ओटीएस योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल में जुड़े सरचार्ज ब्याज माफ किया जायेगा 
उक्त योजना तीन चरण में लागू होगी। पहले आओ पहले पाओ के तहत पहले चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को अधिक लाभ मिलेगा। विद्युत बिल को भुगतान का यह सुनहरा मौका है। योजना में पंजीकरण अपने नजदीकी विद्युत कैश काउंटर, उपखंड कार्यालय, जनसेवा केंद्र से कराया जा सकता है। जैतपुर उपकेंद्र के स्टाफ के द्वारा योजना का क्षेत्र में उपभोक्ताओं, ग्राम प्रधान, मीडिया बंधु, व्यापारी वर्ग, जनप्रतिनिधियों से आदि से मिलकर व बैनर, पोस्टर , अनाउंसमेंट , मुनादी , मीडिया आदि माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। और सभी से योजना का लाभ लेने एवं समय से विद्युत बिल जमा करने हेतु निवेदन किया जा रहा है । जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की विभागीय कार्यवाही से बचा जा सके। विद्युत विभाग अवर अभियंता कुलपहाड़ जयबीर सिंह ने कुलपहाड़ तहसील सभी ग्रामो में सूचनाओं व मुनादी के माध्यम एक मुस्त समाधान योजना का लाभ बिजली बिल उपभोक्ताओं मिल सके,विद्युत अवर अभियंता जैतपुर गोपाल सिंह ने आज जैतपुर बाजार में जाकर सभी बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक किया कि इस योजना लाभ  क्षेत्र के सभी बिजली बिल उपभोक्ता ले सके इनके साथ समस्त टीम  TG तीर्थ साहू, TG आरएस तिवारी, लाईनमेन मु. जमाल, नानी, रवि, विनोद, कृष्ण कुमार,अशोक, रामपाल, रंजीत, अखिलेश, बबलू, नीलू, लाल सिंह, बाबू, प्रमोद आदि उपस्थित रहे!

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close