FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा एक शिक्षक ने धूमधाम के साथ अपनी बच्ची का अनाथालय में मनाया जन्मदिनNews

अपनी खुशियों में अनाथों को भी किया शामिल  एक शिक्षक ने धूमधाम के साथ अपनी बच्ची का  अनाथालय में मनाया जन्मदिन महोबा अपनी खुशियां दूसरों के स...

अपनी खुशियों में अनाथों को भी किया शामिल 



एक शिक्षक ने धूमधाम के साथ अपनी बच्ची का  अनाथालय में मनाया जन्मदिन

महोबा अपनी खुशियां दूसरों के साथ मिलकर शेयर करने से खुशी और बढ़ जाती है जीवन में इंसान को इसी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए वहीं शिक्षक हरिचरण की सोच की  सराहना करनी चाहिए जिन्होंने अपनी पुत्री के जन्मदिन को बड़े धूमधाम से घर में न मना कर एक अनाथालय में मनाकर ऐसी मिसाल पेश की है जिससे समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेना चाहिए वहीं उन्होंने  अपने परिवार के साथ-साथ अपने इष्ट मित्र एवं समाज के लोगों को साथ लेकर अनाथालय में पहुंचकर अपनी पुत्री का बड़ी धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाते हुए अनाथ बच्चों को मिठाई और कम्बल वितरण किया साथ ही अनाथ बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग माता को भी उन्होंने कम्बल वितरण किया और उनका आशीर्वाद लिया। वहीं शिक्षक हरिचरण से जब वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि हर वर्ष हम इसी अनाथालय में अपनी बच्ची का जन्मदिन मनाएंगे क्योंकि इन बच्चों के बीच अपने बच्चों का जन्मदिन मनाने में एक खुशी का एहसास हो रहा है वहीं उन्होंने कहा कि जो माँ की ममता और पिता के प्रेम से महरूम होकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं इन बच्चों के बीच रहकर जन्मदिन मनाने की खुशी ही अलग है वही हम आपको बताते चलें कि शिक्षक हरिचरण ने एक प्रेरणा समाज को भी देने का प्रयास किया है कि अपने बच्चों की जन्मदिन में ज्यादा खर्च न करके गरीब अनाथ बुजुर्गों एवं जरूरतमंद लोगों को कुछ चीज देकर उनको भी खुशी देने का प्रयत्न करें इससे ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं वही जन्मदिन में उपस्थित पूर्व सभासद ख्यालीराम श्रीवास संत गाडगे सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल गाडगे सभासद राजेश श्रीवास भगवती सोनी सभासद राजेंद्र शक्ति धर्मवीर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close