भोगांव।दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ। युवक अपने भतीजे के साथ दवाई ल...
भोगांव।दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ। युवक अपने भतीजे के साथ दवाई लेने जा रहा था। दूसरी बाइक का चालक तेज रफ्तार में था और नशे में होने की बात सामने आई है।घटना के संबंध में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
थाना क्षेत्र के गांव गेती निवासी 24 वर्षीय सोनू यादव बीती रात 8 बजे अपने भतीजे अतुल यादव के साथ दवा लेने मैनपुरी जा रहा था जैसे ही वह जी टी रोड स्थित ग्राम रुई के पास पहुंचा वैसे ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से सोनू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अतुल मामूली चोटे आई। अतुल ने किसी तरह टेंपो बुलाकर अपने चाचा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।
सोनू यादव की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल अतुल यादव ने बताया कि टक्कर मारने वाला बाइक सवार शराब के नशे में था। तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। उसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
report
Pradeep Saini
No comments