FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

डॉ एस. जेड. हक. बने उर्दू विभाग के अध्यक्ष

  डॉ एस. जेड. हक. बने उर्दू विभाग के अध्यक्ष हजारीबाग   विभाग को नहीं ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करूंगा। उर्दू के अध्ययन की लोकप्रियता के ...

 

डॉ एस. जेड. हक. बने उर्दू विभाग के अध्यक्ष


हजारीबाग 


विभाग को नहीं ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करूंगा। उर्दू के अध्ययन की लोकप्रियता के दायरे को विस्तार देने का प्रयास करूंगा। उक्त बातें विनोबा भाई विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के नवनियुक्त विभागाध्यक्ष डॉ एस जेड हक ने कहीं। वह जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद शुक्रवार को साथियों से बात कर रहे थे।


इससे पूर्व उन्होंने तीसरी बार विभागाध्यक्ष बनाए जाने पर डॉ अंबर खातून से पदभार ग्रहण किया। डॉक्टर हक पहली बार 1 अगस्त 2010 से 5 सितंबर 2010 तक तथा दूसरी बार 9 फरवरी 2017 से 26 फरवरी 2019 तक विभाग अध्यक्ष के रूप में सेवा दे चुके हैं। डॉ हक उर्दू के मूर्धन्य विद्वान माने जाते हैं तथा परीक्षाओं के संचालन में  केंद्राधीक्षक के रूप में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। वर्तमान में वह स्नातकोत्तर कला एवं संस्कृति समिति के अध्यक्ष के दायित्व पर भी है।



ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close