विनोबा भावे विश्वविद्यालय में फिट इंडिया कार्यक्रम का दूसरा दिन हजारीबाग राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ फिट इंडिया ऐप डाउनलोड करने क...
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में फिट इंडिया कार्यक्रम का दूसरा दिन
हजारीबाग
राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ फिट इंडिया ऐप डाउनलोड करने का प्रशिक्षण
अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक और शोधार्थियों के सौजन्य से शुक्रवार को अर्थशास्त्र तथा राजनीति विज्ञान विभागों में फिट इंडिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर फिट इंडिया सप्ताह कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. उमेंद्र सिंह, राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. सुकल्याण मोइत्रा, सहायक प्राध्यापक डॉ. अजय बहादुर सिंह और दोनों विभागों के शोध छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और फिट इंडिया एप को इनस्टॉल करवाना था। राजनीति विज्ञान विभाग के डिजिटल बोर्ड पर इसको बताया गया । छात्रों ने बड़ी संख्या में एप डाउनलोड किया तथा इसे नियमित उपयोग में लाने का संकल्प लिया।
डॉ. उमेंद्र सिंह ने कहा, "फिट इंडिया अभियान का उद्देश्य केवल शारीरिक फिटनेस तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम है। फिट इंडिया एप एक उपयोगी उपकरण है, जो हमें रोज़ाना फिटनेस के लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने में मदद करता है।"
डॉ. सुकल्याण मोइत्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "यह एप युवा पीढ़ी को तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने का एक प्रभावी प्रयास है।"
अर्थशास्त्र विभाग की शोध छात्र पुष्कर कुमार पुष्प तथा आरती मेहता ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों से आग्रह किया कि वे इस एप का उपयोग करें और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments