यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर किया जागरूक महोबा l पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में...
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर किया जागरूक
महोबा l पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनपद पुलिस द्वारा यातायात माह नवम्बर के तहत विभिन्न यातायात जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को प्रभारी यातायात सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल एवं माला पहनाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास करते हुए सचेत किया गया है साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों से हाथ मिलाकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस टीम द्वारा सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि यातायात माह नवंबर के तहत वाहन चालकों को संभावित दुर्घटना की रोकथाम हेतु जागरुक किया जा रहा है। स्थानीय लोगों एवं वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन किये एवं कराये जाने के लिए जनपदीय यातायात पुलिस टीम के इस अनोखे जागरुकता कार्यक्रम की सराहना की गयी है
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments