नगर पालिका परिषद एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण डुडा द्बारा लाभान्वित किया रेहरी पटरी दुकानदारों महोबा। ‘‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’’ पखवाड़ा ...
नगर पालिका परिषद एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण डुडा द्बारा लाभान्वित किया रेहरी पटरी दुकानदारों
महोबा। ‘‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’’ पखवाड़ा के अन्तर्गत रेहड़ी पटरी वालों को नगर पालिका परिषद महोबा एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा रेहड़ी पटरी दुकानदारों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पालिका द्वारा कार्यालय में स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़ा दिनांक 18 नवम्बर से 02 दिसम्बर 2024 तक चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पीएम स्वनिधि के तहत रेहड़ी पटरी दुकानदारों को दस हजार, बीस हजार एवं 50 हजार तक का ऋण बैंकों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को दिलाया जा रहा है।
साथ ही रेहड़ी पटरी दुकानदारों को डिजिटल पेमेंट का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। ईओ ने बताया कि स्वनिधि से समृद्धि के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक स्तर का आंकलन किया जा रहा है जिससे लोगों को आत्मनिर्भर बनाकर उनके आर्थिक स्तर में सुधार किया जा सके। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि इस अभियान रेहड़ी पटरी दुकानदारों को भारत सरकार 8 कल्याणकारी योजनाओं पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम जन धन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, बीओसीडब्ल्यू के तहत पंजीकरण एवं पीएम मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी देकर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़ा का कुशल संचालन पालिका के कर अधीक्षक एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण की शहरी मिशन निदेशक नीलम गंगेल द्वारा किया जा रहा है
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड रिपोर्ट भगवती प्रसाद सोनी
No comments