FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों हेतु आयोजित News

 परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों हेतु आयोजित हुआ उपकरण उपसंस्कार  वितरण बेसिक शिक्षा विभाग महोबा के द्वारा एलिम्को कानपुर के सहयोग से ...


 परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों हेतु आयोजित हुआ उपकरण उपसंस्कार  वितरण
बेसिक शिक्षा विभाग महोबा के द्वारा एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के लिए आवश्यक उपकरण /उपस्कर वितरण कार्यक्रम का आयोजन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग कांसीराम कॉलोनी बिच्छुपहाडिया परिसर लौड़ी रोड महोबा में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर सदर विधायक राकेश गोस्वामी तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन स्पेशल एजुकेटर सुनील दीक्षित द्वारा किया गया।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशांक सचान द्वारा अतिथियों के माल्यार्पण स्वागत में सहयोग कराया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में जिला दिव्यांग जन अधिकारी हर्षवर्धन नायक जी उपस्थित रहे।
शिविर में जनपद के 54 बच्चों को उपकरण उपस्कर(ट्राई सायकल, व्हील चेयर, सी पी चेयर, रॉलेटर, ब्रेल किट, सुगम केन, टी एल एम किट, कान की मशीन)का वितरण किया गया। उपयोग की विधि पांच सदस्यों की एलिम्को टीम द्वारा बताई गई।
मुख्य अतिथि सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने दिव्यांग बच्चों हेतु शासन की योजनाओं का लाभ  व्यापक रूप से पहुंचाने की बात कही।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत किए जाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों अभिभावकों तथा अभिभावकों का उपस्थिति हेतु आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में
विधायक प्रतिनिधि रोहित शर्मा, समाजसेवी बालेंद्र मिश्रा सहित स्पेशल एजुकेटर जगदीश मिश्रा, राजकुमार मौर्य, सुनील गोस्वामी कंचन शुक्ला,हीरामनी मौर्या, दिनेश चौहान, लक्ष्मण कुमार, अनुज तिवारी, अजय शुक्ला, पवन कुमार, अनिल नायक, चंद्रशेखर विश्वकर्मा एवं स्पेशल एजुकेटर कबरई ब्लॉक सुनील दीक्षित उपस्थित रहे।

 संवाददाता  
    भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close