मैनपुरी जनपद में एसडीएम और कृषि अधिकारी द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए नकली खाद गोदाम का खुलासा किया है। गोदाम में नकली खाद बनाने की सामग्...
मैनपुरी जनपद में एसडीएम और कृषि अधिकारी द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए नकली खाद गोदाम का खुलासा किया है। गोदाम में नकली खाद बनाने की सामग्री और तमाम प्रकार की खाद के ब्रांड की बोरियां और नकली खाद बरामद हुई है। हालांकि छापेमारी के दौरान मौका देखकर तस्कर फरार हो गए। अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है। किसानों का कहना है कि ऐसे तस्कर आपदा में अवसर तलाश कर उनकी जेब पर डाका डालने का काम करते हैं। वैसे भी जिले में खाद की किल्लत है और तस्कर इसका फायदा उठाकर किसानों को नकली खाद बेचने में जुटे हैं। मामला करहल के किरथुआ के पास कृष्णा ट्रेडर्स का है।
एसडीएम नीरज द्विवेदी और कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप को करहल में नकली खाद उर्वरक बनाकर बेचे जाने की सूचनाओं मिल रही थी, लेकिन उनका ठिकाना नहीं मिल रहा था। एसडीएम जिला कृषि अधिकारी और पुलिस में नकली खाद तस्कर और खाद विक्रेताओं पर पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिरों के जाल बिछा दिए। मुखबिर की सूचना पर एसडीएम, जिला कृषि अधिकारी और थाना प्रभारी ने एक साथ छापेमारी की तो उन्होंने कृष्णा ट्रेडर्स पर नकली खाद बनाने का जखीरा बरामद किया।
रिपोर्ट
प्रदीप सैनी
No comments