वैशाली बस दुर्घटना पर उपायुक्त ने जताया दुःख सुबह करीब पांच बजे की घटना,4 लोगों की दुःखद मृत्यु, कई गंभीर राहत बचाव कार्य जारी Hazaribagh ...
वैशाली बस दुर्घटना पर उपायुक्त ने जताया दुःख
सुबह करीब पांच बजे की घटना,4 लोगों की दुःखद मृत्यु, कई गंभीर
राहत बचाव कार्य जारी
Hazaribagh
Ashok Banty Raj
बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह करीब 5 बजे कोलकाता से पटना जा रही एक सवारी बस (वैशाली बस) के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। इस दुर्घटना में 06 लोगों की दुखद मौत की सूचना मिल रही है। साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है एवं 14 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेजा गया है। कई घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उपायुक्त नैंसी सहाय ने इस दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को आवश्यक सहयोग और बेहतर इलाज के लिए तत्काल चिकित्सको को निर्देशित किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments