FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

रविवार 10 नवम्बर को वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति News

  ब्रेकिंग न्यूज़ दिव्यापुर औरैयावरिष्ठ नागरिकों ने की मासिक बैठकदिबियापु (औरैया) रविवार 10 नवम्बर को वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति दिबिया...

 

ब्रेकिंग न्यूज़ दिव्यापुर औरैयावरिष्ठ नागरिकों ने की मासिक बैठकदिबियापु (औरैया) रविवार 10 नवम्बर को वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति दिबियापुर की नवंबर माह की बैठक परंपरा के अनुसार हवन और यज्ञ के साथ डॉ डी पी सिंह की अध्यक्षता में दयानंद बाल विद्या मंदिर परिसर में संपन्न हुई। हर माह की परंपरा के अनुसार श्री धर्मेंद्र गुप्त उपाध्यक्ष , श्री ओम प्रकाश गुप्त , श्री हरि शंकर त्रिपाठी एवं श्री दिनेश कुमार बाजपेई को इस माह में जन्मदिवस होने पर उन्हें माल्यार्पण और शुभकामनाएं

अर्पित करते हुए मनाया गया। और उन्हें अपने हृदय के उद्गार प्रकट करने हेतु उत्प्रेरित किया गया। समिति की सभा में नवाग़त सदस्य श्री राजकुमार अग्निहोत्री एवं श्री मनमोहन सिंह सेंगर का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। सभा में अचानक काफी दिनों बाद उपस्थित होकर 90 वर्षीय 1937 में जन्मे वरिष्ठ सदस्य श्री राम गोविंद शुक्ल ने सभी को अचंभित कर दिया। सभा को कमलेश दुबे, डॉ अजब सिंह ,हरिशंकर त्रिपाठी, जी एन अग्रवाल, बाबूराम त्रिपाठी, श्री राजेश अग्निहोत्री ,श्री बलवान सिंह सेंगर ,श्री शंभू दयाल दुबे आदि ने अपने गीत ,कविताओं एवं विचारों के माध्यम से प्रतिभागिता की। विगत 2 नवंबर को दिवंगत श्री विनोद दीक्षित के चित्र पर सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित करके और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।अंत में समिति के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह के भाषण के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ ।आज के कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका का निर्वाहन केशव ज्वेलर्स के संरक्षक श्री रविंद्र पोरवाल ने किया। शांति पाठ के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।समिति की कार्यवाही का पूर्व की भांति पूर्ण दक्षता एवं विशिष्टता के साथ संचालन समिति के सचिव श्री रमेश कुमार शुक्ल द्वारा किया गया जिससे कि कार्यक्रम में आदि से अंत तक गंभीरता एवं मनोरंजकता बनी रही।  

रिपोर्टर
     सत्य प्रकाश बाजपेई

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close