प्रयागराज यमुनानगर में नियम कानून व डीपीआर को ताक में रखकर कौआ,धधुआ सम्पर्क सड़क मार्ग मे बनाया जा रहा है अधाधुंध अंधा मोड़ और घटिया सड़क न...

प्रयागराज यमुनानगर में नियम कानून व डीपीआर को ताक में रखकर कौआ,धधुआ सम्पर्क सड़क मार्ग मे बनाया जा रहा है अधाधुंध अंधा मोड़ और घटिया सड़क निर्माण कार्य जो दे रहा है आए दिन दुर्घटनाओं को दावत
प्रयागराज धधुवा बराव संपर्क सड़क मार्ग जो चौड़ी कारण का काम चल रहा है जिसमे राम का पूरा गाव में नियम कानून ताक में रखकर घटिया तरीके से सड़क निर्माण कार्य राम का पूरा गाव मे अनेकों अंधामोड़ है जो आए दिन आम जनमानस के लिए के लिए रोज राज दुर्घटना कारण बन गया है जो आए दिन लोग हो रहे हैं एक्सीडेंट के शिकार बल्कि ये कहे तो अतिश्योक्ति नहीं होगी घटिया सड़क निर्माण आम लोगो को यमराज के पास भेजने का खागा तैयार किया जा रहा है, शिकायत करने dwd एक्सियन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं और तो और उक्त सड़क मार्ग मे कही भी चैनेज डिफाइन नही है जगह जगह RCC है वहां पर सीमेंट का नमी निशान नहीं है केवल धुक पलिस से सड़क बनाया जा रहा है ग्राम वाशियो में है अक्रोश, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, सूत्रो की माने तो प्रयागराज एक्सियन प्रवीण कुमार राय कभी भी साइट विजिट करने नही आता है, SDM करछना तथा DM प्रयागराज संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही करे।
संवाददाता
विजय कुमार शर्मा
No comments