व्यापार सम्मान समा रोह संपन्न एंकर- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा स्थानीय फैजुल्लागंज स्थित V R S Lawn मैं सम्म...
व्यापार सम्मान समारोह संपन्न
एंकर- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा स्थानीय फैजुल्लागंज स्थित V R S Lawn मैं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! विजयदशमी के दिन !आयोजित व्यापारी सम्मान समारोह में प्रदेश के लगभग 251 व्यापारियों को सम्मानित किया गया! समारोह में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता माननीय नीरज सिंह द्वारा उपस्थित व्यापारियों को साल एवं पटका ओढ़ कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया! कार्यक्रम में लखनऊ उत्तर के विधायक माननीय डॉ नीरज बोरा द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सहभागिता की! अपने संबोधन में नेताओं ने व्यापारियों के हितों की रक्षा में सदैव कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वादा किया! युवा नेता नीरज सिंह द्वारा प्रदेश के युवाओं का आवाहन किया कि वह देश हित राष्ट्र हित में आगे आए और देश को मजबूत करने में अपना योगदान दें! समारोह में अति विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर प्रत्याशी अजय त्रिपाठी मुन्ना भैया ने अपने ओजस्वी संबोधन में व्यापारियों की सुरक्षा एवं सुविधा देने की मांग प्रदेश सरकार से की! सम्मान समारोह से पूर्व व्यापारियों ने शस्त्र पूजन भी किया! ! सम्मान समारोह में हाई स्काई ग्रीन सिटी लखनऊ के प्रतिनिधियों ने अपना विशेष योगदान दिया! मंच का संचालन व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा किया गया! व्यापारी एसोसिएशन के राजकुमार रावत वेद राजवंशी एवं गौरव श्रीवास्तव आदि ने समारोह की व्यवस्था में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!
संवाददाता
आर त्रिपाठी चंचल
No comments