FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

परिषद् एवं कार्यकरणी सदस्य मंसूर बदर के साथ News

परिषद् एवं कार्यकरणी सदस्य मंसूर बदर के साथ सुरक्षाकर्मियों के दल ने नगर एवं 32 ग्रामों में स्वच्छता कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए ...


परिषद् एवं कार्यकरणी सदस्य मंसूर बदर के साथ सुरक्षाकर्मियों के दल ने नगर एवं 32 ग्रामों में स्वच्छता कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए विशेष सफाई/फॉगिंग अभियान चलवाने के लिए नगर आयुक्त के अधिकारियों को सूचित किया।


32 गाँवों में जनसंख्या से स्वच्छता कर्मचारियों की कमी और नगर और 32 गाँवों में जनसंख्या के आधार पर स्वच्छता कर्मचारियों की कमी को देखते हुए विशेष
अभियान अभियान चलवाने का मांगपत्र जारी किया गया। बताया गया है कि उनके क्षेत्र में पूर्व में 32 कर्मचारियों की सफाई का सामान भेजा गया है, जिनमें से 12 या उससे अधिक श्रमिक/मृतक गए हैं, उनके स्थान पर कोई भी कर्मचारी नहीं भेजा गया है। घुटना आबादी के क्षेत्र हैं, जहां जनसंख्या के अनुसार सफाई कर्मचारियों की खुराक नहीं मिल रही है, चौकीदार गुलजेब खान और जाफर के वकील ने कहा कि इस समय नगर और 32 क्षेत्र में विकास का प्रकोप पूरे नगर और 32 में है। विशेष सफाई/फागिंग अभियान चले,पार्षद डॉक्टर मद्रास और शेखावत जावेद ने कहा कि आउटर कालोनियों की सफाई में बुरा हाल है यहां विशेष सफाई ऐसे गंदे नगर कमिश्नर संजय चौहान ने दल को विश्वास मशवीरा कि जल्द ही कर्मचारियों की स्थापना की जाएगी और विशेष फॉगिंग अभियान संचालन इस मस्जिद पर अहमद आमिर, सईद शेखावा, हाजी मोहम्मद अली आलम, हाजी नूर आलम उपस्थित रह रहे हैं! 

 रिपोर्ट
 ताबीश फ़ैजान 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close