FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

आधुनिक कृषि प्रणालियों पर आधारित आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

  आधुनिक कृषि प्रणालियों पर आधारित आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न। बड़कागांव/हजारीबाग News 24 First Express  तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ...

 

आधुनिक कृषि प्रणालियों पर आधारित आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।


बड़कागांव/हजारीबाग

News 24 First Express 



तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसे एनएमएल पकरी बरवाडीह ने जागृति महिला संघ के सहयोग से आधुनिक कृषि प्रणालियों पर आयोजित किया था, आज सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में एक समापन सत्र आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुजिता, हॉली क्रॉस कृषि विज्ञान ट्रस्ट की सचिव, और संजीत कुमार सेनापति CSR / R&R के डीजीएम ने की।

सत्र के दौरान, प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त फीडबैक और आधुनिक कृषि से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। कई ने आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी के प्रति अपनी उत्सुकता व्यक्त की और किसानों की स्थितियों में सुधार के लिए एनटीपीसी की प्रतिबद्धता की सराहना की। बीते दो दिन पहले दो अक्टूबर को शुरू हुए इस कार्यक्रम ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए नवोन्मेषी प्रथाओं और स्थायी तकनीकों पर जोर दिया जिससे आस पास के किसानों को आधुनिक किसी के बारे में जानकारी मिल सके और वे अपने जीवन स्तर को सुधारने में आधुनिक कृषि का सहयोग ले सकें।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close