FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

नदी में उतरकर पानी में बह रहे एक महिला को डूबने से बचा लिया News

  नदी में उतरकर पानी में बह रही एक महिला को डूबने से बचाया   सिविल लाइन थाना को सूचना मिली कि पिता महेश्वर घाट के नजदीक फल्गु नदी में अचानक ...

 

नदी में उतरकर पानी में बह रही एक महिला को डूबने से बचाया 

 सिविल लाइन थाना को सूचना मिली कि पिता महेश्वर घाट के नजदीक फल्गु नदी में अचानक पानी के तेज बहाव के कारण कुछ लोग बह रहे हैं। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना और डायल 112 के पुलिस अधिकारी/कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तत्परता और साहस का परिचय देते हुए


 

 नदी में उतरकर पानी में बह रहे एक महिला को डूबने से बचा लिया तथा उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे उनकी जान बच सकी। तत्पश्चात, वहां उपस्थित लोगों से पूछ-ताछ की गई और नदी में काफी खोजबीन की गई, लेकिन अन्य किसी व्यक्ति के बहने की कोई सूचना नहीं मिली। गया पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए उक्त महिला के परिजनों ने हार्दिक आभार व्यक्त किया और इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की

 संवाददाता
          Ved raj 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close