बिहार मे प्रीपेड स्मार्ट मीटर हज़ारों करोड़ का महाघोटाला ऊर्जा सचिव की अगुआई में कॉंग्रेस बिहार में लंबे समय तक ऊर्जा विभाग के प्...
बिहार मे प्रीपेड स्मार्ट मीटर हज़ारों करोड़ का महाघोटाला ऊर्जा सचिव की अगुआई में कॉंग्रेस
बिहार में लंबे समय तक ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और बिज़ली कंपनियों के सी एम डी रहे संजीव हंस के देशभर में फैले अकुक संपत्तियों की विशेष निगरानी इकाई ( एस वी यू ) तथा प्रवर्तन निदेशालय ( ई डी ) की छापेमारी एवं रिपोर्ट में करोड़ों की आय से अधिक सम्पति बरामद होने की घटना बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर महाघोटाले तथा सूबे के प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का दोहन, भ्रष्टाचार, घोटाला की पोल खोलने का काम किया है।
विशेष निगरानी इकाई की जांच से पता चला कि तत्कालीन ऊर्जा सचिव संजीव हंस ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने वाले कंपनी को ठेका देने के लिए उन्हें एवं उनके परिवार को मर्सिडीज कार, करोड़ों का फ्लैट, महिला का शारीरिक शोषण तक,विधायक मंत्रियों से साठ गाठ का प्रमाण जगज़ाहिर है
गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, टिकरी विधानसभा के पूर्व कॉंग्रेस प्रत्याशी सुमंत् कुमार, पूर्व जिला पारिषद प्रदेश प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह, टिकारी प्रखंड कॉंग्रेस कमिटी अध्यक्ष नाथून पासवान, रामप्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रदीप शर्मा, आदि ने कहा कि कहा कि कॉंग्रेस पार्टी प्रीपेड स्मार्ट मीटर में हज़ारों करोड़ का घोटाला, उपभोक्ताओं के दोहन, लूट तथा स्मार्ट मीटर हटाओ अभियान के लिए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अखिल भारतीय प्रभारी मोहन प्रकाश, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, अखिल भारतीय कॉंग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई के दिशानिर्देश पर बिहार प्रदेश कॉंग्रेस सेवादल का पदयात्रा 19 सितंबर को पटना से शुरू हो कर फुलवारी, दानापुर, बिहटा, अरावल, कुरथा, माणिकपूर्, संडा, कमालपूर, मऊ, होते आज चौथे दिन बिहार प्रदेश कॉंग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक डॉ संजय कुमार यादव, अखिल भारतीय कॉंग्रेस सेवादल के सचिव सह बिहार सेवादल प्रभारी अफरोज आलम, अहमद राजा खान सहित सैकड़ों पदयात्री टिकरी नगर पारिषद सभागार में ठहरेंगे
पदयात्रा 24 एवं 25 सितंबर 2024 टिकरी, कोंच, नगर प्रखंड, गया शहर से होते हुए बोधगया तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर महाघोटाला , उपभोक्ताओं का दोहन, लूट, तथा स्मार्ट मीटर हटाओ अभियान को ज़न _ज़न, घर- घर में पहुँचाने का काम करेंगे
25 सितंबर 2024 को पदयात्रियों, उपभोक्ताओं, आमजनों को बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अखिल भारतीय प्रभारी मोहन प्रकाश, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह संबोधित करेंगे
नेताओं ने गया जिला कॉंग्रेस कमिटी, युवा कॉंग्रेस, एन एस यू आई, कॉंग्रेस सेवादल,इंटक, महिला कॉंग्रेस, सहित सभी प्रकोष्ठ के नेताओं, कार्यकर्ताओं, गया जिला के प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं से आग्रह है, प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाने के खिलाफ कॉंग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित पदयात्रा एवं सभाओं में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए
report
ved raj
No comments