FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बुदको द्वारा पानी पंप बिछाने के कार्य के में गलत रास्ट्रीय मनाबधिकार संगठन किया विरोध

  बुदको द्वारा पानी पंप बिछाने के कार्य के में गलत रास्ट्रीय मनाबधिकार संगठन किया विरोध   News 24 First Express Gaya,Bihar  Repoter :- Ved R...

 

बुदको द्वारा पानी पंप बिछाने के कार्य के में गलत रास्ट्रीय मनाबधिकार संगठन किया विरोध 


News 24 First Express

Gaya,Bihar 

Repoter :- Ved Raj 


रास्ट्रीय मनाबधिकार संगठन प्रदेश के अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा सहित संगठन के पदाधिकारी के द्वारा बुदको द्वारा पानी पंप बिछाने के कार्य के तहत सड़क को खोदने और गड्ढा करने का विरोध एक जरूरी कदम है। स्थानीय नागरिक इस विरोध में शामिल हैं क्योंकि सड़कों को बार-बार खोदने से न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या होती है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा, गड्ढे भरने का काम अक्सर अधूरा छोड़ दिया जाता है, जिससे सड़कों की स्थिति और भी खराब हो जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए, स्थानीय नागरिकों ने बुदको के खिलाफ आवाज उठाई है। उनका कहना है कि पानी पंप बिछाने का काम बिना सड़कों को नुकसान पहुंचाए भी किया जा सकता है। इसके लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग होना चाहिए ताकि सड़कों को बार-बार खोदने की जरूरत न पड़े। नागरिकों का मानना है कि अगर इस तरह की लापरवाही जारी रही, तो यह शहर के बुनियादी ढांचे के लिए हानिकारक साबित होगा। बुदको को चाहिए कि वे स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को समझें और उनकी शिकायतों का उचित समाधान निकालें। 

इसके लिए उचित योजना और पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों का उपयोग करना अनिवार्य है ताकि विकास कार्यों के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा का भी ध्यान रखा जा सके। सुरक्षा सुविधा का ध्यान नहीं रखा गया  तो इसके खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे आज के बैठक में कार्यवाहकअध्यक्ष राणा राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता गोपाल प्रसाद यादव संतोष ठाकुर रणजीत सिंह सुनील बंबईया सारिका वर्मा महेश यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता विक्की बरनवाल मौजूद थे।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close