उच्च विद्यालय गर्रीकलां में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन News 24 First Express केरेडारी/हजारीबाग केरेडारी प्रखंड के अंतर्गत उच्च विद्यालय...
उच्च विद्यालय गर्रीकलां में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन
केरेडारी प्रखंड के अंतर्गत उच्च विद्यालय गर्रीकलां में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन की शुभ अवसर पर 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का प्रारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजीवन महतो एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा किया गया। इस समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत़र कर्मचारियों के साथ-साथ सैकड़ो छात्र -छात्राएं उपस्थित हुए। इस समारोह का संचालन सहायक शिक्षक मोहम्मद निजामुद्दीन और प्रमोद कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से किया। सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर बारी-बारी से शिक्षक एवं छात्र के बीच मधुर संबंध के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने
"गुरु गोविंद दोउ खड़ा का को लागू पाय बलिहारी गुरु जिन गोविंद दियो बताय" नामक युक्ति से प्रारंभ किया। विद्यालय के मेधावी और होनहार छात्राओं ने भी अपना अपना विचार रखें और गुरु को समाज का निर्माता बताएं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं जैसे- मनोज कुमार ,सुनीता कुमारी, उपेंद्र कुमार पटेल कंचन कुमारी ,लक्ष्मण कुमार राणा ,अर्जुन कुमार कुशवाहा, कुसुम कुमारी, प्रियंका कुमारी, सहदेव सिंह, प्रमोद कुमार पीटी टीचर, मिथिलेश कुमार कंप्यूटर टीचर, सुरेंद्र कुमार ,धनेश्वर कुमार एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को स्थगित किया।
No comments